उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

सैयद अहमद ख़ान जनता इंटर कॉलेज बहदुरी में स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

बृजमनगंज क्षेत्र के बहादुरी बाजार स्थित सैयद अहमद ख़ान जनता इंटरमीडिएट कॉलेज में आज स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही विकास का प्रथम सोपान है। विश्व का विकास, इतिहास इस बात का प्रमाण है कि जिन देशों की साक्षरता दर उच्च रही, वही देश समृद्धि की ओर अग्रसर हुए हैं।उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु अपनी विधायक निधि से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा करते हुए कहा किl अपने पौने तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने सर्वाधिक बजट शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया है।

इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था — ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। उन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों से कानून, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र की उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारतीय समाज को संविधान के माध्यम से समानता, अधिकार और शिक्षा को प्राथमिकता दिलाई।

जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने आगे कहा कि शिक्षकों की ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की माँग कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में पहले से शामिल है, और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन इंसाफ अली ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनवर अहमद खान, उप प्रबंधक अबरार अहमद, प्रधानाचार्य वैदुल्लाह खान, प्रधानाचार्य गण लाल सिंह, अरुण पांडे, बबलू यादव, अशरफ अली, प्रधान समशुल ज़हा,डॉ. रामनारायण चौरसिया, राजन शुक्ला, कुंज बिहारी निषाद, निशा देवी, राम केवल साहनी, हनुमान कनौजिया, महेश शर्मा, संतोष जायसवाल, शाहिद सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!