लार के हरी कुंडावल में युवती की संदेहास्पद मौत, एसपी सहित पुलिस की कई टीमें पहुंचीँ
घर के बगल गली में सुबह मरे हाल में देखे ग्रामीण


स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया
लार थाना क्षेत्र के हरी कुंडॉवल में एक 20 वर्षीय युवती की लाश उसके घर के बगल में सोमवार की सुबह देखी गयी। युवती के संदेहास्पद मौत की सूचना पर क्रम से थानाध्यक्ष लार महेंद्र चतुर्वेदी, पुलिस उपाधीक्षक सलेमपुर मनोज कुमार, एडीशनल एसपी सुनील कुमार सिंह व एसपी संजीव सुमन घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। मृतका हरिकुंडवाल टोला की 20 वर्षीय मनीषा पुत्री विरन है। उसकी लाश घर के पास गली में मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौके पर डॉग स्कवायड, फारेंसिक टीम, एस ओ जी टीम अपनी अपनी जांच पड़ताल तेज कर दी है। मृतका 6 बहन में तीसरे नम्बर की थी। उसके दो भाई भी हैं।मनीषा लार रोड स्थित उग्रसेन इंटर कालेज में 11 वीं की छात्रा थी।

मनीषा की मौत किन कारणों से हुई है पुलिस इसका खुलासा करने में लगी है।



