LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशपंजाबबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पंजाब से बिहार जा रही निजी बस में एक पेटी हरियाणा निर्मित शराब मेहरौना पुलिस ने पकड़ा

पहली बार मेहरौना पुलिस ने किसी निजी बस से अवैध शराब बरामद की

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का निर्देश रंग लाया। उन्होंने बिहार बार्डर पर सख्त चेकिंग के निर्देश दिये थे। सोमवार को मेहरौना पुलिस चौकी स्टॉफ ने पंजाब से बिहार जा रही एक निजी बस से एक पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की। पुलिस ने बस को पकड़ कर थाने ले गयी। बस में कुछ यात्री भी हैं। कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि यह मॉल किसका है। बस के चालक परिचालक की भूमिका संदिग्ध है।

कई बार मीडिया में यह खबर प्रकाशित हहुई थी कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से बिहार जाने वाली निजी बसों में शराब भी जाती है। पुलिस ने आज ज़ब एक बस की ठीक से गहन चेकिंग की तो एक पेटी हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी गयी।

सवाल यह भी है कि पंजाब से लेकर देवरिया तक कहीं इस बस को चेक नहीं किया गया। संयोग से लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चौकी पर नियमित चेकिंग के दौरान इस निजी बस से एक पेटी शराब पकड़ ली गयी। अब चालक और परिचालक से पुलिस पूछताछ करेगी तो तस्करों के एक बड़े गैंग के खुलासा होने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!