बनकटा थाना में चौकीदारों के साथ गोष्ठी किए डीआईजी
लार थाने पर भी तैयारी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर, द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया की उपस्थिति में थाना बनकटा में आयोजित की गयी चौकीदारों के साथ गोष्ठी
आज दिनांक 13.10.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर, शिवा सिम्पी चिनप्पा द्वारा पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवरिया, संजीव सुमन की उपस्थिति में थाना बनकटा थाना प्रांगण में आयोजित ग्राम चौकीदार गोष्ठी में चौकीदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उन्होंने अपने संबोधन में चौकीदारों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया एवं चौकीदारों को सूचना तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा गया कि उनकी सक्रियता से थानों को अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होती है। उन्हें अधिक से अधिक सूचना संकलन के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी सुश्री दीपशिखा वर्मा, थाना प्रभारी बनकटा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।



