पूर्व विधायक का पास लगा हुआ वाहन पुलिस ने किया सीज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर पुलिस ने चेकिंग के अभियान के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोका जिसपर पूर्व विधायक का पास लगा हुआ था, जब दस्तावेजों की जांच की गई तो वाहन मालिक द्वारा पास के दुरुपयोग का मामला सामने आया। शक गहराया इसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया, मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पूर्व विधायक के नाम से पास जारी किया गया था, वे फिलहाल किसी भी सक्रिय पद पर नहीं हैं, साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या वाहन उनके स्वामित्व में है या नहीं। वाहन चला रहे व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया ।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में यदि पास का गलत उपयोग या फर्जी पास पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वाहन को थाने में खड़ी कर दी गई है जांच की जा रही है।



