पिपरा विशम्भरपुर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ।
276 खिलाड़ियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
ग्रामीण स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ बुधवार को फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा विशम्भरपुर स्थित खेल स्टेडियम में हुआ। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल सलाम ने किया। अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाधु सरन सहानी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को क्रीड़ा शपथ दिलाकर की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम है। अब्दुल सलाम ने कहा कि प्रतियोगिता में चयनित विजेता खिलाड़ी विधानसभा, जिला और प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में कुल 276 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दम-खम दिखाया ।खेल मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार गौड़ ने कहा कि विभिन्न खेल स्पर्धाओं में कुल 276 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में प्रथम महिमा और द्वितीय खुशी रहीं तथा सौ मीटर दौड़ में कुर्बान अली प्रथम द्वितीय अंकुश, 200 मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम द्वितीय कृष्णा, 400 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम द्वितीय सूरज आदि खेलों में खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। इस दौरान शैलेश पांडेय, प्रद्युम्न सिंह,श्रीचंद,विशाल द्विवेदी उमेशचंद, बलराम यादव, हर्षित पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, बेचू विश्वकर्मा हीरा गुप्ता व सुनीता यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



