छात्राओं ने किया रामलीला मंचन, दर्शकों ने की सराहना।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
इकरा जीनियस कॉलेज, उदितपुर (भैया फरेंदा)में दिपावली पर्व के उपलक्ष्य को लेकर छात्राओं द्वारा भव्य रामलीला मंचन का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी की भूमिकाओं का जीवंत चित्रण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामलीला में रिंकी यादव, अमृता मौर्य, लक्ष्मी, रितु, रोशनी समेत कई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न पात्रों का सजीव अभिनय प्रस्तुत किया। बच्चों के प्रदर्शन ने न केवल रामायण के मूल संदेश को जीवंत किया बल्कि दर्शकों को भावविभोर भी कर दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य साजिद खान ने कहा कि बच्चों के द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम करने से सांस्कृतिक चेतना का संचार करना तथा भारतीय परंपराओं से जुड़ा रहना चाहिए। प्रतीक पांडेय ने सभी बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस दौरान अखिलेश कुमार सहित समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।



