
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
महराजगंज जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बुधवार को देर शाम को दो निरीक्षक समेत 97 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। शैलेश कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक पुरन्दरपुर बनाया गया है। पुरन्दरपुर के अतिरिक्त निरीक्षक रहे भूपेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है। इसी प्रकार मुख्य महिला व आरक्षियों के रूप में 97 पुलिस कर्मियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है।



