LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

307 गैंग के मनबढ़ ने योगी (2) से मांगी 50 लाख की रंगदारी

सोशल मीडिया पर आडियो व असलहे के फोटो वायरल

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। जिले में रफ्तार, 307 जैसे नामों से कई युवक सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाये हैं। इन्हीं ग्रुपों में से 307 गैंग के एक मनबढ़ ने लार थाना क्षेत्र के चुरिया निवासी (योगी 2) को फोन पर धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। इस घटना से संबंधित आडियो व असलहे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। स्वाभिमान जागरण किसी भी प्रकार की आडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता।

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के चुरिया निवासी अवधेश साहनी उर्फ़ (योगी 2) पुत्र गोरख साहनी को जान से मारने की धमकी मिली है। अवधेश के नंबर पर किसी ने फोन किया उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अवधेश उर्फ़ योगी 2 के मोबाईल पर असलहे के साथ चार गोलियों की फोटो भी धमकी देने वाला ने दिया।

अवधेश ने धमकी देने वाला की आडियो और असलहा की फोटो सेव कर लिया। गुरुवार को सोशल मीडिया पर योगी 2 को धमकी का आडियो वायरल हो गया।

लार थाना क्षेत्र के चुरिया के अवधेश साहनी क्षेत्र में योगी 2 के नाम से चर्चित हैं। वे भगवा वस्त्र पहनते हैं। उन्होंने कान में कुण्डल भी लगवा लिया है। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की बोली की नकल कर अवधेश काफी चर्चित हो गए हैं, ऐसे में उन्हें धमकाने पर लोगों में भय व्याप्त है।

इस संबंध में मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित अवधेश साहनी तहरीर दें, कार्रवाई होगी।

इस प्रकरण में गुरुवार को भाजपा लार मंडल अध्यक्ष वृजेश धर दुबे व हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह के साथ थाने पर जाकर अवधेश साहनी ने नामजद तहरीर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!