उत्तर प्रदेशमहाराजगंजव्यापार
उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए दस्तावेज जल्द जमा करें — दिनेश चंद्र।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
माता कौशिल्या एचपी गैस ग्रामीण वितरक, बैकुंठपुर (भैया फरेंदा) के प्रोप्राइटर दिनेश चन्द्र ने जानकारी दी है कि एचपी गैस के घरेलू उपभोक्ताओं को अपनी केवाईसी प्रक्रिया समय से पूरी कर लेनी चाहिए, जिससे उन्हें गैस सेवा में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।साथ ही उन्होंने गुरुवार को यह भी बताया कि जो भी उपभोक्ता प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं, वें आवश्यक दस्तावेजों के साथ गैस गोदाम कार्यालय में संपर्क करें। यह आवेदन केवल महिलाओं के नाम से किया जाएगा, क्योंकि योजना सरकार की इसका उद्देश्य महिलाओं को रसोई गैस की सुविधा प्रदान कर धुएं से मुक्ति दिलाना है।



