नियमों को ताक पर रख धड़ल्ले से समय के पहले ही देसी ठेके में बिक रही शराब

फतेहपुर, खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहे पर खुला देसी शराब के ठेके को लेकर शिकायतें मिली हैं। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए समय से पहले शराब बेचना शुरू कर देता है और जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ठेकेदार राजस्व को चूना लगाते हुए आम जनमानस को ज्यादा दाम पर बेचता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने ठेकेदार की मनमानी व ठेकेदार द्वारा समय से पहले शराब बेचने और ज्यादा दाम लेने से क्षेत्र में सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होने की अशंका जताई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और शासनादेश का पालन करवाया जाए। उत्तर प्रदेश में शराब ठेका खोलने के लिए सरकार ने नियम बनाए हैं। जिसका पालन इस ठेकेदार को भी करना चाहिए इस संबंध में एरिया इंस्पेक्टर रमेश कुमार से बात करने पर बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



