मुख्यमंत्री को गाली देने व उनकी मीमक्री करने वाले से पचास लाख की रंग दारी मांगने वाले के विरुद्ध लार थाने में केस
हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह का प्रयास लाया रंग

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर गाली देने उनकी मीमक्री करने वाले एक युवक से पचास लाख की रंगदारी मांगने वाले एक युवक पर लार थाना में केस दर्ज हो गया। आज लार थाने में हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वृजेश धर दुबे के साथ चुरिया गाँव के अवधेश साहनी थाने पहुंच कर एक तहरीर दिये।आरोप लगाया गया कि दिनांक 15.10.2025 को समय लगभग 19.56 बजे के करीब अनजान नम्बर 8176029337 से मेरे फोन कर अपना नाम रोहित यादव निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना भलुवनी जनपद देवरिया बताते हुए पुज्य योगी आदित्यनाथ जी मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगा नहीं देने पर छः दिन के अन्दर शरीर छलनी कर देने की धमकी भी दिया गया है। लार थाने में मु0अ0सं0 358/2025 धारा 352, 351(4) बी0एन0एस0 बनाम रोहित यादव निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना भलुवनी जनपद देवरिया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त नम्बर की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है।



