खेल से खिलाड़ीयों की शारीरिक और मानसिक विकास होती हैं — साधूशरण।।
ग्रामीण स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज।
फरेंदा क्षेत्र के पिपरा विशम्भरपुर में स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साधुशरण रहें।उन्होंने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संबोधन कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं। इन खेलों के माध्यम से खिलाड़ी न बल्कि केवल शारीरिक रूप से सशक्त होते हैं।खेल मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार गौड़ ने जानकारी दी कि इस दों दिवसीय आयोजन में कुल 412 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।खेल महोत्सव का संचालन शैलेश पांडेय ने किया।उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने से उनका मनोबल और उत्साह बढ़ेगा।इस अवसर पर श्रीचंद्र ,उमेशचंद, बलराम यादव, असित पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, बेचू विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



