आलमाइटी का छात्र अमन अहमद राष्ट्रीय स्तर के इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
ऑलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कॉलेज बृजमनगंज का छात्र अमन अहमद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुआ है।अमन अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना मॉडल प्रस्तुत करेगाlलखनऊ पब्लिक कालेजियम में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अमन ने ट्रेन में आग लग जाने पर सुरक्षा के लिए फॉयर अलार्म सिस्टम का माडल प्रस्तुत किया था जिससे निर्जन स्थान पर आपात स्थिति में वाशरूम का पानी इस्तेमाल कर तत्काल आग पर काबू पाया जा सके।छात्र की इस रचनात्मकता कौशल का प्रदर्शन देख निर्णायक मण्डल में शामिल इसरो एवं राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने उसकी काफी सराहना की।प्रदेश से कुल 300 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें केवल 31 प्रतिभागी ही चयनित हुए हैं।अमन को बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने अंगवस्त्र, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।छात्र को विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम व प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बधाई दिया हैl



