राम बक्स शांति देवी मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल बृजमनगंज में रंगोली कार्यक्रम आयोजित।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
नगर पंचायत स्थित रामबक्स शांति देवी मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज बालिकाओं द्वारा रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन पूरे विद्यालय के छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें कुल पांच टीमों ने आयोजन में प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने बहुत शानदार रंगोली बनाया । रंगोली बनाने के बाद विद्यालय की शिक्षकों की टीम ने रंगोली का अवलोकन कर सभी को उनके कला के अनुसार अंक दिए उसके बाद उनके प्राप्त अंकों को जोड़ने के बाद क्लास नाइंथ की टीम 123 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही जबकि 121 अंको के साथ क्लास 10th की टीम द्वितीय स्थान पर और 117 अंक पाकर 7th की टीम तीसरे स्थान पर रही और क्लास 8th और 6th की टीम 113अंक प्राप्त कर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त की । रंगोली कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख बालिकाओं में लक्ष्मी, रागिनी ,सपना, दूजा, अंशिका, महिमा धावक ,कीर्ति चौहान, श्रद्धा यादव, अलका गौंड, साइना ,शादियां सुंदरी ,आंचल ,शिवांगी, आलिया, सौम्या ,पूर्णिमा चौरसिया, पूनम ,कंचन, गुड़िया ,साधना गौंड, नंदनी चौरसिया ,साक्षी राय ,शिवांगी, मरियम, अनुष्का, नंदिनी ,महिमा, आशा ,काजल, सना,अदिति , ममता आदि बालिकाओं ने रंगोली कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम के संयोजक स्कूल के शिक्षक आकाश चौरसिया रहे ।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव एवं वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश यादव, दयानंद मिश्रा, शैलेश कुमार ,महबूब आलम, दुर्गेश कुमार मौर्य, अफजल खान ,दुर्गेश यादव, आकाश यादव , राम कमल मौर्य,सुनीता जायसवाल ,पूनम चौरसिया , सबीना,ममता मोर्य, शिवानी मौर्य आदि शिक्षक ,शिक्षिकाओं,के अलावा रंगोली कार्यक्रम की अध्यक्षा उप प्रधानाचार्य सिंधु गुप्ता सहित सभी मीडिया के लोगों ने प्रतिभागी बालिकाओं और विजई बालिकाओं को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और भविष्य में अच्छे सफलताओं की कामना भी किए ।



