उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

अमन का दीया’ जलाकर मनाएं दिवाली— युनुस खान।

युनुस खान ने की दिल को छू लेने वाली अपील – हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का नया पैगाम

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज।
रोशनी के महापर्व, दीपावली की उपलक्ष्य में लोकप्रिय समाजसेवी युनुस खान ने क्षेत्र की जनता से एक भावुक और समावेशी अपील की है। खान ने सभी नागरिकों से यह पर्व अमन, चैन और आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया है, ताकि अड्डा बाजार क्षेत्र के साथ साथ पूरे ज़िले के लिए गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बन सके।
युनुस खान ने अपनी अपील में कहा, “दीपावली केवल हिंदू भाइयों और बहनों का पर्व नहीं, यह रोशनी का वह उत्सव है जो हमें अंधेरे पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। यह पर्व हमें एक-दूसरे के जीवन में उजाला लाने की प्रेरणा देता है। मेरी सभी जनपदवासियों से अपील है कि आप इस पर्व को पूरी शांति, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं।”
*समावेशी संदेश जो दिलों को जोड़ता है:*
युनुस खान, जो अपने सामाजिक कार्यों और दोनों समुदायों के बीच सेतु बनने के लिए जाने जाते हैं, ने विशेष रूप से ज़ोर दिया कि इस बार की दिवाली ‘भाईचारे की रोशनी’ लेकर आनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम एक साथ रहते हैं, एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं। यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूँ कि वे अपने हिंदू पड़ोसियों की खुशियों में शरीक हों, उनके घर जाकर मुबारकबाद दें, और मिलकर इस पावन पर्व की खुशियाँ बाँटें। जब हम साथ मिलकर ‘अमन का दीया’ जलाएंगे, तो हमारे नौतनवां क्षेत्र में विकास और प्रेम की रोशनी हमेशा बनी रहेगी।”
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपसी तनाव न हो, और सभी लोग एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।
युनुस खान की यह पहल ज़िले में हिंदू-मुस्लिम एकता के एक मजबूत उदाहरण के रूप में देखी जा रही है। उनकी अपील स्पष्ट करती है कि चुनावी राजनीति से ऊपर उठकर, वे वास्तव में समाज को एकजुट करने और अमन-शांति स्थापित करने में विश्वास रखते हैं। उनकी यह अपील लोगों के दिलों को छू रही है और उम्मीद है कि इस दीपावली पर जनपद में सद्भाव का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!