उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

नवविवाहिता ने दुपट्टे से लटकर दी जान, जांच में जुटी बृजमनगंज पुलिस

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता तहसील प्रतिनिधि फरेंदा महाराजगंज।

बृजमनगंज थाना अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम सभा मटिहनवा टोला ओरियापुर गांव में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता ने घर में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रीत पत्नी आकाश यादव के रूप में हुई है, जिसका विवाह इसी वर्ष 5 मई 2025 को हुआ था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस को इस घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली। मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष ने फील्ड यूनिट को बुलाया और स्थिति का जायजा लिया। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के पीछे क्या कारण है उसकी जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है, और मृतका के परिवारजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

यह घटना बड़ा गंभीर है क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा कि कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!