उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
सर्प दंश से एक युवती की मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम खरखोड़ा में 14 वर्षीय सना पुत्री मोहिउद्दीन को लगभग 9बजे ज़हरीले सांप ने काट लिया । घर के लोग आनंन फानन में सीएससी बनकटी फरेंदा उसे लेकर पहुंचे। डॉक्टरो ने सना को देख कर परिजनों को बताया कि अब काफी देर हो चुकी है सना की मौत हो चुकी है मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। कुछ देर बाद वहां पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने उन्हें बार बार सलाह दी कि वह युवति का पोस्टमार्टम करा ले लेकिन परिजन पीएम कराने को तैयार नहीं हुए। तब पुलिस कर्मियों ने पंचायत नामा बनवाकर शव को मोहिउद्दीन को सौंप दिया।



