LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

14 पेटी “बंटी बबली” बिहार ले जाते तस्कर गिरफ्तार

श्रीराम पुर पुलिस को मिली सफलता

 

स्वाभिमान जागरण देवरिया।पुलिस अधीक्षक देवरिया  संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु व अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी  अंशुमान श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में  दिनांक 17.10.2025 को थानाध्यक्ष श्रीरामपुर डॉ0 महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बासोपट्टी गाँव के समीप झरही नदी के पास से एक दोपहिया वाहन सं0 BR29N5325 से 02 प्लास्टिक की बोरियों में रखकर बिहार ले जायी जा रही 14 पेटी देशी शराब (बंटी-बबली) के साथ एक अभियुक्त सूरज यादव पुत्र उदयभान चौधरी निवासी-इमलौली थाना मैरवा जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहन व शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 191/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!