सार्वजनिक शौचालय व छठ घाट जाने वाले रास्ते पर सरपत का जंगल
चेयरमैन मूसा रजा लारी ने कहा, आज ही रास्ते की होगी सफाई


स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। नगर पंचायत लार के इंदिरा नगर में एक सार्वजनिक शौचालय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती सरोज यादव के कार्य काल में बना था। निर्माण के बाद आराजक तत्वों ने उसे कई जगह क्षति ग्रस्त कर दिया था। आस पास के नागरिक भी उन असभ्य लड़कों को क्षति ग्रस्त करने से मना नहीं कर सके। बाद में चेयर मैन मूसा रजा लारी ने लगभग दो लाख रूपये खर्च कर उसको ठीक कराया। मुहल्ले के लोगों का आरोप है कि यहाँ कोई केयर टेकर नहीं रहता जिससे इसकी देखभाल हो। सार्वजनिक शौचालय पर ताला जड़ दिया गया है। यही नहीं वहाँ तक पहुँचने के रास्ते में सरपत का जंगल उग गया है केश्वर कुमार यादव ने सार्वजनिक शौचालय व छठ स्थान पर जाने के लिए रास्ते और छठ घाट पर सफाई की मांग की है।
इस संबंध में चेयरमैन मूसा रजा लारी ने कहा कि आज ही जेसीबी और सफाईकर्मियों को मौके पर भेज कर साफ सफाई करा दिया जाएगा। उन्होंने मोहल्ले के नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक उपक्रम पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है। सुबह शाम यदि केयरटेकर सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई नहीं करता हो और मुख्य गेट का ताला न खोलता हो तो नगर पंचायत पर शिकायत करें, जिससे उसपर कार्रवाई की जा सके।



