दहेज़ में बुलेट न मिलने पर विवाहिता की बेटे सहित हत्या का आरोप

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। लार थाना ने नेमा में माँ बेटे की मौत के मामले में मृतका के भाई ने अपनी बहन और भांजा की मौत को हत्या बताया है। पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दहेज़ में बुलेट नहीं दिये जाने के चलते हत्या करके शव को साड़ी के फंदे से लटका दिया गया है।
लार थाने में खामपार थाना क्षेत्र के केहूनिया निवासी राजन पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी बहन का विवाह लार थाना के नेमा निवासी मुन्ना पुत्र गुलाब के साथ अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर 20 मई 2022 को हुई थी। दहेज़ में बुलेट की मांग को लेकर उसकी ससुराल के लोग उसको प्रताड़ित करते थे। इस बीच 21अक्टूबर 25 को हमें मेरी बहन व भांजा के मौत की सूचना मिली।
पुलिस इस मामले में मुन्ना पुत्र गुलाब को हिरासत में ले ली है। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी कि मामला आत्महत्या का था या हत्या कर लाश फंदे से लटकाई गयी थी।



