LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कमिश्नर व डीआईजी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में सभी अधिकारी कर्मचारी हैं सजग

स्वाभिमान जागरण देवरिया। लोक आस्था के महापर्व छठ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का असर देखने को मिल रहा है। शनिवार को देवरिया में गोरखपुर मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा और डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चन्नप्पा छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने सबसे पहले हनुमान मंदिर घाट और हाथी कुण्ड घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पर्व को देखते हुए की जा रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, सुरक्षा प्रबंध और भीड़ नियंत्रण की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।मण्डलायुक्त अनिल ढिंगरा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए और जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाए।वहीं, डीआईजी एस. चन्नप्पा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान नगर पालिका, सिंचाई, स्वास्थ्य, विद्युत और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

उधर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के तहत तहसील भाटपाररानी अंतर्गत रानी पोखरा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर पहुँचकर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, बैरिकेडिंग तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूरी कर ली जाएँ। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पूजा के दौरान पर्याप्त रोशनी, चिकित्सीय सुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में घाटों पर पहुँचते हैं, इसलिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएँ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी भाटपाररानी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उधर सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने नगर पंचायत लार के खान बाबा पोखरा और रक्शा में छठ घाट का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!