उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

नेपाल में नर्सों की हड़ताल से स्वास्थ्य संकट जारी।

अपनी मांगों पर अड़ा नर्स एसोसिएशन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

नेपाल नर्सिंग एसोसिएशन के आह्वान पर देश भर की नर्सों ने एक जैसी मांगों को लेकर एक साथ आंदोलन शुरू किया था, जिसके बाद लुंबिनी प्रादेशिक हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्सों ने भी अपना विरोध जारी रखा है। बुटवल के लुंबिनी प्रादेशिक हॉस्पिटल में नर्सों का धरना गुरुवार को भी जारी है।

नेपाल नर्सिंग एसोसिएशन लुंबिनी प्रादेशिक हॉस्पिटल यूनिट कमेटी के नेतृत्व में शुरू किए गए आंदोलन के तहत, नर्सें हॉस्पिटल परिसर में धरना दे रही हैं। उन्होंने ‘नर्सिंग प्रोफेशन का सम्मान करें’, ‘रिस्क अलाउंस लागू करें’, और ‘हमारे काम को महत्व दें’ जैसे नारे लिखे पर्चो लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।

नर्सों ने सैलरी बढ़ाने, काम करने का सुरक्षित माहौल, प्रोफेशनल सम्मान और परमानेंट अपॉइंटमेंट जैसी मांगें रखी हैं। प्रदर्शन कर रही नर्सों ने सरकार से उनकी मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील की है। उनका कहना है कि नर्सिंग प्रोफेशन, जिसे हेल्थ सर्विसेज़ की नींव माना जाता है, को नज़रअंदाज़ किया गया है।

अनदेखा किए जाने के बाद हमें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

नेपाल नर्सिंग एसोसिएशन की लुंबिनी प्रादेशिक हॉस्पिटल यूनिट कमेटी की सेक्रेटरी सीता खनल ने कहा कि नर्सों की समस्याओं को हल करने के लिए बार-बार मेमोरेंडम देने के बावजूद, संबंधित संस्थाओं ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, इसलिए प्रदर्शन ज़रूरी हो गया। उन्होंने कहा, “हम शांति से मांगें कर रहे थे। लेकिन सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन ने हमारी आवाज़ नहीं सुनी। इसलिए, अब हमें नर्सों के  सम्मान के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है। अभी काम कर रही नर्सें महामारी के बाद से ही ज़्यादा काम के बोझ और जोखिम भरे माहौल में काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें वो सुविधाएँ, भत्ते और सम्मान नहीं मिला है जो उन्हें मिलना चाहिए।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!