उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
मोंथा तूफान ने बढ़ाई किसानों की चिंता, धान की फसल प्रभावित।
दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर क्षेत्र में मोंथा तूफान का असर दिखने लगा है, बुधवार से लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार की सुबह से कई बार हुई तेज बारिश के कारण मौसम बदल गया है। मौसम में गिरावट आई है । किसानों की चिंता बढ़ने लगी है । इस समय धान की फसल लगभग तैयार हो चुकी है। अचानक बारिश होने से खेतों में पानी भरने लगा है और हवा के वजह से फसलें गिर गई हैं। बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो धान के दाने भी जमने व सड़ने की संभावना बढ़ेगी। धान के उपज की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है । किसान अब बारिश के खुलने की बेसब्री से इंतजार कर रहा है।



