फरेंदा में सरदार पटेल की जयंती पर गूंजे देशभक्ति के नारे।
क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने की अगुवाई।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर फरेंदा कस्बे में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने हेतु थाना फरेंदा पुलिस द्वारा ‘एकता के लिए दौड़’ का आयोजन किया गया।यह दौड़ शुक्रवार सुबह 7 बजे क्षेत्राधिकारी फरेंदा के नेतृत्व में थाना परिसर से प्रारंभ हुई। दौड़ कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः थाना परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार कोतवाल प्रशांत पाठक सहित समस्त पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए।दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने ‘भारत माता की जय’ और सरदार पटेल अमर रहें’ जैसे जोशीले नारे लगाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।दौड़ के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो ऐतिहासिक योगदान दिया, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके आदर्शो पर चलते हुए समाज में एकता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाना होगा।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। फरेंदा पुलिस की इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहनीय बताया। यह आयोजन न केवल लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि समाज में एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को भी प्रबल किया।



