बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 शेखपुर चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज
बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 शेखपुर चौपाल कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद माननीय पंकज चौधरी जी ने शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी, पूर्व विधायक शिवेंद्र चौधरी जी, नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल, महराजगंज नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सभासद सनी यादव एवं नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को दक्षिणी शेखपुर गांव के लोगों के लिए रास्ते की परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपाहै ही नहीं बल्कि निवेदन भी किया।
सभासद सनी यादव ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को बताया कि दक्षिणी शेखपुर गांव के लोगों को रास्ते की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री जी से इस समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की उपस्थिति से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनसे आग्रह किया। उसके उपरांत वार्ड नंबर 12 के सभासद व सौराहा प्रधान प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के बड़े भाई दिनेश गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट करने उनके घर पहुंचे मंत्री जी उन्होंने दिलीप गुप्ता से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।



