उज्बेक महिला गिरफ्तार, वैध वीजा के बिना प्रवेश कर रही थी नेपाल में ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
नेपाल-भारत सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर एक उज़्बेकिस्तान की महिला को वैध वीज़ा के बिना पकड़ा गया, आव्रजन विभाग अधिकारियों ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आव्रजन विभाग की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जब महिला भारत से नेपाल जाने के लिए सोनौली के आव्रजन कार्यालय पहुंची। उसने अपना पासपोर्ट प्रस्तुत किया, लेकिन अन्य आवश्यक दस्तावेज़ न मिलने पर अधिकारियों को संदेह हुआ, जांच के दौरान पता चला कि महिला के पास वैध वीज़ा नहीं है।
महिला की पहचान उमीदा जुरेवा के रूप में हुई, जो उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की निवासी है, आव्रजन अधिकारियों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
सोनौली कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि आव्रजन विभाग की शिकायत के आधार पर विदेशी महिला के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



