खाटू श्याम के जन्मोत्सव में झूमे श्रोता, सुरीली भजन संध्या का लोगों ने उठाया आनन्द।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज, महराजगंज l
कस्बा बृजमनगंज के वार्ड नंबर 7 स्थिति राधे कृष्ण मंदिर में श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर श्याम भक्त देर रात तक सुरीले भजनों पर झूमते रहे। नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने श्याम के दरबार में हाजरी लगाई। बाबा खाटू श्याम का अद्भुत दरबार सजाया गया था जागरण के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के भजनों को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नटवर जी गोयल, कुंदन अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, दीपक जायसवाल, शुभम मोदी, पप्पू मोदी, उमंग मोदी, आदित्य अग्रवाल,अमन कसौधन, यश जायसवाल चंदन अग्रवाल और सोना अग्रवाल मौजूद रहे। सभी ने श्याम बाबा की भक्ति में डूबकर भजन गाए और पूजा-अर्चना की। भारी संख्या में महिलाए रही मौजूद लोग एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर श्याम जन्मोत्सव में देर रात तक घूमते रहे l
इस अवसर पर आयोजित भंडारे में भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया और श्याम बाबा की कृपा सभी पर बनी रहे, इसकी कामना की।



