खाद तस्करों का वीडियो बना रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला।
पुलिस कर रही छान बीन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
निचलौल थाना क्षेत्र के बरोहिया ढाला चौराहा पर शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां खाद तस्करी का वीडियो बना रहे युवक पर दुकानदार ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक को चोटें आईं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हरदी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार कसौधन पुत्र रामसवारे कसौधन शनिवार सुबह करीब आठ बजे बरोहिया ढाला पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक दुकान के सामने दोपहिया और चारपहिया वाहनों से यूरिया और डीएपी खाद की ढुलाई हो रही थी।
धर्मेंद्र ने सड़क की दूसरी ओर से इस दृश्य का वीडियो बनाना शुरू किया। इसी दौरान ‘सिंह खाद भंडार’ के संचालक अनिल सिंह पुत्र परशुराम वहां पहुंचे और युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि अनिल सिंह ने धर्मेंद्र को घसीटकर दुकान के अंदर ले जाकर मारपीट की।
दुकान के अंदर मौजूद अनिल सिंह के पिता परशुराम, पत्नी राधिका और अन्य परिजनों ने लाठी-डंडों से धर्मेंद्र को पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की, किसी तरह अपनी जान बचाकर धर्मेंद्र थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद आरोपितों सहित तीन लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस अब खाद तस्करी करने वाले गिरोह की तलाश कर रही है।



