उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

महाराजगंज में आशा बहुओं ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दिया धरना।

बकाया भुगतान न होने से संगठन मैदान में उतरा।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा बहुओं ने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है  यह धरना अपनी मांगों को लेकर आयोजित किया गया। इसी क्रम में बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर से आशा कार्यकत्रियों और संगिनियों ने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
आशा कार्यकत्री संगठन महाराजगंज की जिलाध्यक्ष जमीरुन निशा ने बताया कि यह धरना बकाया मानदेय भुगतान, निश्चित मानदेय और राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने की मांगों को लेकर किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर यह आंदोलन सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा है। इस दौरान प्रसव संबंधी कार्यों को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं का बहिष्कार किया गया है। इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी दे दी गई है।

सभी ब्लॉक पदाधिकारियों अपने अपने ब्लाकों जिनमें मिठौरा, निचलौल नौतनवा सिसवा घुघली पनियरा परतावल फरेंदा बृजमनगंज धानी लक्ष्मीपुर आदि ब्लाक शामिल रहे, प्रत्येक मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।
बृजमनगंज में धरने की अगुवाई ब्लाक अध्यक्ष रीता देवी ने की उनके साथ हेमलता, गीता देवी, मीरा पासवान, आशा देवी, पूजा, विद्या देवी, नेहा, सुरेखा, ममता और पूनम सहित सैकड़ों आशा कार्यकत्रियां और संगिनियां उपस्थित रहीं।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!