देवरिया में डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
एसटीएफ व खुखुन्दु पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

देवरिया में डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। यूपी एसटीएफ टीम व जनपद देवरिया के थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर गोरखपुर – सलेमपुर मार्ग
पर स्थित खूखून्दू चौराहे पर एक कन्टेनर वाहन संख्या HR 38 Y 5090 में अलग से टीन की केबिन बनाकर उसमें छिपाकर रखे गये कुल 62 पैकेटों में कुल 6 कुन्तल गांजा जिसकी बजारू कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये है, बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों उदयभान सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन निवासी- पैलानी थाना पैलानी जिला बांदा उम्र करीब 53 वर्ष व
राजेश कुमार पुत्र जिवधन प्रसाद निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भटनी जनपद देवरिया उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना खुखुन्दू देवरिया पर धारा-8/20 एनडीपीएस
एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।



