उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

छठे दिन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकत्रियों का अनिश्चितकालीन धरना।

आज आशा कार्यकत्रियों ने टीकाकरण का भी बहिष्कार किया।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकत्रियों और संगीनियों का अनिश्चितकालीन धरना अभी भी अभी जारी है यह धरना 3 नवंबर सोमवार से चल रहा है आज छठा दिन है ।

आशा कार्यकत्री संगठन महाराजगंज जिला अध्यक्ष जमीरून निशा ने बताया कि उनकी मुख्य मांगे ,बकाया मानदेय का भुगतान ,निश्चित मानदेय तय करना, राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करना ,यह आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा है।

बृजमनगंज ब्लॉक अध्यक्ष रीता देवी ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग उनसे दिन-रात काम लेता है, जिसमें आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड ,गोल्डन कार्ड से लेकर सभी ऑनलाइन कार्य शामिल है इनके बावजूद हम दिन रात काम करते हैं एवज केवल 2000मानदेय के रूप में दिया जाता है जो बहुत कम है उस मानदेय में हमारा और हमारे परिवार का गुजारा भत्ता नहीं जो सकता। हम दिन रात काम भी करें और मानदेय शिफ़र, इसलिए रीता गुप्ता ने सरकार से 200 00 मानदेय की मांग की है उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक की धरना जारी रहेगा इस धरने पर सभी आशाएं हेमलता ,गीता देवी ,मीरा पासवान ,आशा देवी, पूजा, विद्या देवी ,सुरेखा, ममता ,पूनम ,सुनीता आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!