LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
लार -सलेमपुर मार्ग के गड्ढे का मुद्दा समाधान दिवस पर छाया
समाजसेवी साहू ध्रुव कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई शिकायत

स्वाभिमान जागरण देवरिया
लार थाना पर लगे समाधान दिवस पर लार -सलेमपुर सड़क के गड्ढे का मुद्दा छाया रहा। लार कस्बा के समाजसेवी साहू ध्रुव कुमार गुप्ता, अरविन्द सिंह, संजय राय आदि लोगों ने एक ज्ञापन समाधान दिवस पर उपस्थित मजिस्ट्रेट गोपाल जी को देकर लार -सलेमपुर मार्ग को ठीक कराने की मांग की।
उक्त सड़क पर कई जगह गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है। आये दिन दुर्घटना हो रही है। लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन किसी को इस बात की चिंता नहीं है।




