कपुरीपार में करंट से एक महिला की मौत

रविशंकर तिवारी /संवाददाता स्वाभिमान जागरण मईल। स्थानीय थाना क्षेत्र के कपरीपार गांव में आज सुबह पानी गर्म करते समय विद्युत करंट प्रवाहित होने से एक महिला की मौत हो गई। ज्ञातव्य है कि मालती देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी अमरनाथ तिवारी जो कपरिपार की निवासीनी थी। आज सुबह नहाने के लिए पानी गर्म कर रही थी कि इसी समय विद्युत करंट के चपेट में आ गई और विद्युत के स्पर्शघात से नीचे गिर पड़ी। परिजन एवं आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया और इस समय मौके पर पहुंची कोतवाली सलेमपुर की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद परिजनों को सौंप दिया ।जहां से उनका शव घर लाया गया । इस खबर को सुनते ही घर में परिजनों में चीख पुकार मच गई।मृतक महिला के पति अमरनाथ तिवारी थाना मईल में पुजारी एवं चौकीदार का कार्य करते हैं ।मृतका के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। छोटा पुत्र जयपुर में रहता है और सूचना मिलते ही वहां से अपने घर को चल दिया है। उसके आने के बाद ही शव का दाह संस्कार कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जब उनके पड़ोसी पूर्व सांसद प्रत्याशी श्रीमन नारायण मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छोटे पुत्र ने कहा है कि मैं जयपुर से आ रहा हूं मेरे आने के बाद से ही मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हम सभी लोग दुःख की इस घड़ी में मृतक के परिवार के साथ है।



