मानक विहीन सड़क निर्माण पर फूटा नगरवासियों का गुस्सा
ठेकेदार पर लीपा-पोती कर खानापूर्ती का आरोप

खखरेरू / फतेहपुर नगर पंचायत खखरेरू के वार्ड नंबर 8 अहिल्याबाई होल्कर नगर (सीतलूपुर) में नगर पंचायत की ओर से 200 मी लंबी करीब 15 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
संदीप पाल, उदय एवं पंकज ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क पर मिट्टी डालने के बाद मुश्किल से एक इंच से भी कम मात्रा में बड़ी गिट्टी (बौल्डर) बिछाई गई,
लोगों ने कहा कि यह सड़क कुछ ही महीनों में उखड़ जाएगी। ठेकेदार और नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से केवल “काम पूरा दिखाने” की नीयत से लीपा-पोती की जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में नगर पंचायत खखरेरू के अधिशासी अधिकारी हरिंदर सिंह से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी ने बताया कि जांच करवा कर दोषियों के विरुध कार्रवाई करवाई जाएगी।


