उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
धार्मिक स्थलो से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाने का आदेश, पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई।
मन्दिरों एवं मस्जिदों पर से उतरवाए गए लाउडस्पीकर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र बृजमनगंज के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जहां बिना अनुमति लाउडस्पीकर बज रहे थे तथा एक से ज्यादा ध्वनि विस्तारक लगाकर विस्तार सीमा से तेज ध्वनि बजाई जा रही थी, उनकी ध्वनि कम कराई गई तथा लाउडस्पीकरों को हटाया गया। बृजमनगंज में प्रसिद्ध काली मंदिर के साथ साथ क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार जनता द्वारा अत्यधिक मात्रा में शिकायत भी की जा रही थी कि ऊंची ध्वनि से लाउडस्पीकर बजाने से उन्हें असुविधा हो रही है। इस बाबत पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियान भी चलाया गया है, आज से यह कार्यवाही लगातार चलाया जा रहा है।



