LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
कस्बा चौकी पुलिस ने एक को कट्टा सहित पकड़ा
पकड़ा गया युवक बिहार का रहने वाला है

स्वाभिमान जागरण देवरिया। लार कस्बा चौकी प्रभारी सुशील कुमार और उनके सहयोगियों ने खरवनिया की तरफ से आ रहे बिहार के एक युवक को कट्टा कारतूस के साथ पकड़ लिया।
आज मठ लार के पौधशाला के पास बिहार के जिस युवक को कट्टा सहित पकड़ा गया उसकी पहचान संजीत पासवान पुत्र बुद्ध पासवान निवासी चक साहवली थाना महिसौर जनपद वैशाली बिहार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि संजीत शराब तस्करी करता था। लार थाने की पुलिस ने उस पर दो वर्ष पूर्व गैगेस्टर की कार्रवाई की थी।



