LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
हत्या के प्रयास का तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
जिरासो गांव में अनमोल मिश्रा पर चली थी गोली

रविशंकर तिवारी /स्वाभिमान जागरण मईल।
अनमोल मिश्रा गोली काण्ड का तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार
मईल। स्थानीय पुलिस ने विगत हफ्ते जीरासों में हुए अनमोल मिश्रा गोली काण्ड के तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञातव्य है कि 30अक्टूबर 2025 को अनमोल मिश्रा को जीरासो में उनके घर पर ही गोली मार दीं गई थी । जिसमें अनमोल ने प्रेम प्रसंग में गोली मारने का आरोप लगाया था। इसी मामले में पुलिस ने बीते 6अक्टूबर को दो अभियुक्तों हरजीत मौर्या एवं सौरभ पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले में सम्मिलित तीसरे अभियुक्त कृष्णा गुप्ता पुत्र स्व भृगुनाथ गुप्ता साकिन बरहजहां थाना हल्दी जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर ईटहुरा हजाम तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



