LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

12 दिन कस्बा चौकी की सेवा के बाद मिला नया थाना

स्वाभिमान जागरण देवरिया

सरकार कोई हो राजनीति का प्रभाव तो दिख ही जाता है। लार कस्बा चौकी प्रभारी सुशील कुमार महज 12 दिन लार में रहे। बेहतर कार्य और जनता से सीधा संवाद के चलते इतने ही कम समय में उपनिरीक्षक सुशील कुमार स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए थे। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने उन्हें भटनी थाने का थानाध्यक्ष बनाया है।

ज्ञात हो कि पहली नवंबर को लार कस्बा चौकी के प्रभारी रहे अश्वनी प्रधान को एसपी ने अपना पी आर ओ बनाकर उनकी जगह पर सुशील कुमार को लार कस्बा का चौकी प्रभारी बनाया था। सूत्र बताते हैं कि रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने अपने प्रभाव का प्रयोग कर सुशील कुमार चौरसिया को भटनी का थानाध्यक्ष बनवाया है।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने लार कस्बा पर अभी किसी की तैनाती नहीं की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!