अवैध मिट्टी खनन का खेल क्षेत्र में बेखौफ जारी
हरदासपुर थोंन गांव में दिन-रात चटक रही जेसीबी मशीन, प्रशासन बना अंजान

खखरेरू/ फतेहपुर:- थाना क्षेत्र के पुरमई चौकी अंतर्गत हरदासपुर थोंन गांव में अवैध मिट्टी खनन का धंधा इन दिनों चरम पर पहुँच चुका है। सरकारी भूमि पर जेसीबी मशीनों से सुबह होते ही खुदाई शुरू हो जाती है, जो देर शाम तक बिना किसी रोक-टोक के जारी रहती है। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी गतिविधि के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह मौन बने हुए हैं।खनन माफिया खुलेआम सरकारी भूमि की लूट मचा दिए है जिससे राजस्व को भारी नुकसानहो रहा है। स्थानीय सूत्रों की माने तो खनन माफिया हर ट्रॉली मिट्टी को 250 से 400 में बेच रहे हैं। बड़े पैमाने पर हो रही इस अवैध खुदाई से जहां शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरणीय असंतुलन भी तेजी से बढ़ रहा है।
सुबह से शाम तक गूंजती जेसीबी की आवाज़
स्थानीय लोगों का कहना है कि जेसीबी मशीनें रोजाना सुबह 6 बजे से ही संचालित होने लगती हैं और शाम तक लगातार चलती रहती हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, धूल व प्रदूषण के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है। जिससे प्रशासनिक संरक्षण का आरोप, ग्रामीणों में बढ़ता आक्रोश भी देखा जा सकता है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि खनन माफियाओं को स्थानीय प्रशासन और कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, तभी इस स्तर पर अवैध खनन संभव हो पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत किए जाने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती।
स्थानीय निवासी बताते हैं—
“अगर आम आदमी एक ट्राली मिट्टी लेकर जाता है तो प्रशासन के द्वारा उसे नोटिस देकर कार्रवाई की जाती है यहां पर बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर खनन करके मिट्टी बेची जा रही है लेकिन राजस्व विभाग मौन है इसका सीधा मतलब है की इन खनन माफियाओं को पुलिस एवं राजस्व विभाग दोनी का पूरा संरक्षण प्राप्त है।
इस संबंध में खागा एसडीएम अभिनीत कुमार सिंह, का कहना था टीम भेजकर जांच कराई जाएगी जांच उपरांत इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई कि जाएगी।


