उत्तर प्रदेशमहाराजगंजशिक्षा

बाल दिवस पर चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

 

बाल दिवस पर चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल भैया फरेंदा, अम्बेडकर नगर डड़वार व फुलमनहा सहित तीनों शाखाओं से शुक्रवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक–शिक्षिकाओं संग गोरखपुर शहीद अशफाक उल्ला खाँ चिड़ियाघर, कुसुमी जंगल और रेल म्यूजियम का भ्रमण किया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को बाल दिवस पर विशेष उपहार के रूप में आयोजित किया गया था।
भ्रमण का पहला पड़ाव रहा गोरखपुर का शहीद अशफाक उल्ला खाँ चिड़ियाघर, जहाँ पहुंचते ही बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने बाघ, शेर, हिरण, तेंदुआ, भालू, मगरमच्छ, रंग-बिरंगे पक्षियों सहित कई दुर्लभ वन्यजीवों को करीब से देखा। शिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के बारे में रोचक जानकारियाँ दीं।
अगला पड़ाव रहा कुसुमी जंगल। यहाँ बच्चों ने प्राकृतिक वातावरण, घने पेड़-पौधों और शांत हरियाली के बीच समय बिताया। शिक्षकों ने उन्हें पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीवन और प्राकृतिक संसाधनों के महत्व से अवगत कराया।
भ्रमण का अंतिम पड़ाव गोरखपुर रेल म्यूजियम रहा, जहाँ बच्चों ने भारतीय रेलवे के इतिहास, पुराने स्टीम इंजनों, दुर्लभ मॉडलों और विभिन्न प्रदर्शनों का अवलोकन किया। कई बच्चों ने पहली बार इतने पुराने इंजन और रेलवे उपकरण देखे, जिस पर वे बेहद रोमांचित दिखे।
इस शैक्षणिक यात्रा को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्रबंधक एस.एम. श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह, उपप्रधानाचार्य बेचन यादव, वरिष्ठ शिक्षक जनार्दन भारद्वाज और शैलेश पांडेय सहित सभी शिक्षक–शिक्षिकाएँ तथा अनुचर बच्चों के साथ उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को समूहों में विभाजित कर सुरक्षित, अनुशासित और सुव्यवस्थित तरीके से भ्रमण कराया।
बाल दिवस पर आयोजित यह शैक्षिक यात्रा बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और यादगार साबित हुई। पूरे दिन बच्चों में सीखने की ललक, उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली।
इस शैक्षिक यात्रा में चंद्रा स्कूल भैया फरेंदा के प्रधानाचार्य श्रवण श्रीवास्तव, अनुराग चौधरी, प्रतीक सहानी व अम्बेडकर नगर डड़वार के प्रधानाचार्य विवेक पाण्डेय, दुर्गेश उपाध्याय, सुनिल यादव के साथ अन्य शिक्षक / शिक्षिकाएं एवं फुलमनहा
स्कूल के प्रधानाचार्य रवी प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य बेचन यादव, कुलदीप कुमार, शिक्षक जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय, शिक्षिका विजय लक्ष्मी, शिवानी शर्मा, रुफिया खातून, ममता गुप्ता, जूली गौड़ एवं अनुचर भरथरी व दाई अनीता सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहकर भ्रमण के दौरान छात्र / छात्राओं का मार्गदर्शन किया l

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!