उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, एक पर मुकदमा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज के ग्राम पंचायत दुबौलिया के गुलराजपुर निवासी महिला से जमीन बेचने का झांसा दे कर नौसागर के एक व्यक्ति पर रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
पीड़िता की तहरीर पर रकम वापस करने के लिए एक माह का समय मंगाने के बावजूद समय पूरा होने के बाद रकम वापस नहीं करने के मामले में पुलिस ने व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि रुपये हड़पने के मामले में नौसागर निवासी गुलाबचंद के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



