उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
एक माह पूर्व हुए दुर्घटना में बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज ग्राम पंचायत गोपालपुर के महाव में एक माह पूर्व बाइक सवार के ठोकर से वृद्ध की मृत्यु के मामले में पुलिस मृतक के पुत्र की तहरीर पर बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
मृतक के पुत्र रामबहाल के अनुसार 17 अक्टूबर को उनके पिता फूलचंद गांव के चौराहे पर गए थे। पैदल जाते वक्त तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया। इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर बाइक चालक मोहम्मद हनीफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



