LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

लार में दुकानदार पर जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

शेष अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस

 

मनबढ़ई बनी गले की फांस

 

दुकानदार पर जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास का केस दर्ज, तीन गिरफ्तार

किशोर को पिटाई से बचाने गए दुकानदार पर मनबढ़ युवकों ने किया था प्राणघातक हमला

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता


देवरिया। लार नगर की मुख्य सड़क पर पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर गुरुवार की शाम आठ बजे सरेराह किशोर की कुछ मनबढ़ युवक पिटाई करने लगे।यह देख बीच बचाव को दौड़े दुकानदार पर मनबढ़ों ने राड से हमला कर घायल कर दिया। सरेराह होती पिटाई से अन्य दुकानदार सहम गए। पीड़ित ने पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में दुकान में तोड़फोड़, गाली गलौज, बलबा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश जारी है।
लार नगर के भरटोलिया वार्ड के सामने बाजार की मुख्य सड़क पर गुरुवार की रात कुछ मनबढ़ युवक एक किशोर की पिटाई करने लगे। चीखपुकार की आवाज सुन दौड़े पास के दुकानदार कन्हैया कुमार सैनी बीच बचाव करने लगे। इस बात से खार खाए युवकों ने राड से हमला कर दिया। जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े।इसके बाद दुकान में घुस तोड़ फोड़ करने लगे। जिससे दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। यह देख अन्य दुकानदार सहम गए।इस दौरान बाजार में अफरा तफरी मच गई। वहीं सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने से कुछ देर के लिए दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। उधर हमलवार पिटाई करने के बाद हाथों में लोहे की राड लहराते हुए बेखौफ होकर चले गए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
कन्हैया कुमार सैनी S/O स्व0 राजेन्द्र सैनी ग्राम नगर पंचायत लार (भरटोलिया वार्ड) थाना लार ने पुलिस को तहरीर दिया कि 23/11/2023 को समय 7.00 बजे शाम को एक अपरचित लड़का ( अज्ञात) मेरे दुकान के सामने खड़ा था उसी बीच एक गोल बनाकर 7-8 लड़के जिसमें लड्डन पुत्र अशोक उम्र 20 वर्ष हाथ में राड लेकर, तथा विक्की पुत्र रामाशंकर हाथ में डण्डा व पिंक्कु पुत्र शंकर उम्र 19 वर्ष हाथ में हाकी किसन पुत्र जयप्रकाश हाथ में धारदार हथियार नागा पुत्र श्रीकिसुन हाथ में ईंटा व शेष लड़कों का नाम अज्ञात पता उपरोक्त लोग मारने पीटने लगे मुझे नहीं देखा गया तो बीच बचाव करने गया इसी बात को लेकर उपरोक्त सभी लोगे मेरे दुकान में तोड़ फोड़ करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर मां बहनों की भद्दी गालियां देने लगे मौके पर धारदार हथियार के चोट से मेरा सर पर काफी चोट आई और मौके पर मैं बेहोश हो गया और दुकान का काफी नुकसान पहुंचाते हुए लाये हुए हाकी डण्डा धारदार हथियार लहराते हुए बोले की साले जो हाल इस लड़के के साथ और तुम्हारे साथ किये हैं। इससे भी बुरा करेंगे और लार में दुकान चलाने लायक नहीं बचोगे । उक्त लोग आपराधिक किस्म के व्यक्ति है । अतः आप श्रीमान जी से आग्रह है कि उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध दुकान में तोड़फोड़ और हत्या के प्रयास सहित बलबा, गाली गलौज का केस दर्ज किया। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए विनोद कुमार उर्फ़ लड्डन पुत्र अशोक कुमार, किशन कुमार पुत्र जय प्रकाश व सुनील कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी वैष्करनी वार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!