फतेहपुर

लक्ष्मी मंदिर का 74 वाँ जन्मोत्सव मनाया गया

फतेहपुर | किशनपुर कस्बे स्थित श्री लक्ष्मी कुबेर मंदिर में हर्ष वर्ष तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मंदिर का 74वां जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

हर वर्ष इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मंदिर में संस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं साथ ही मंदिर की सजावट देखते बनती है जिसको देखने के लिए कस्बे ही नहीं दूर दराज के गांव से भी लोग आते हैं।

मन्दिर में सुबह से ही पूजा अर्चन का कार्यक्रम शुरू हो जाता है और शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण शुरू होता है इसी के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं का सुंदर झांकियां देख मनमोहित हो जाते हैं और श्री लक्ष्मी कुबेर की जय घोष करते हुए प्रसाद ले अपने घरों को प्रस्थान करते हैं।

वही मंदिर के प्रबंधक अखिलेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष इस कार्यक्रम को नई रूपरेखा के साथ तैयार किया जाता है जिससे कि लोग नए-नए क्रियाकलापों को देख सकें मंदिर के तत्वाधान में विद्यालय भी संचालित होता है और धर्मशाला भी मंदिर के द्वारा चलाया जाता है अगर किसी प्रकार की कोई आवश्यकता सामाजिक रूप से पढ़ती है तो धर्मशाला निःशुल्क रूप से उसे कार्यक्रम के लिए उपलब्ध रहता है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!