प्रार्थना सभा में ही शिक्षकों के दो गुटों में मारपीट, तीन हिरासत में
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा -स्कूल का माहौल ख़राब करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

स्कूल का माहौल ख़राब

प्रार्थना सभा में अध्यापकों में मारपीट, तीन शिक्षक हिरासत में
स्कूल बना अखाडा, भयभीत हुए नौनिहाल
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के धरहरा में शनिवार को स्कूली बच्चों के सामने शिक्षकों में मारपीट हो गयी। प्रार्थना सभा में वन्दे मातरम को लेकर पहले दो अध्यापक आपस में भिड़े गए। उसके बाद शिक्षकों में दो गुट हो गया और प्रार्थना सभा में ही दो शिक्षक गुटों में लात मुक्का चलने लगा। छोटे बच्चे अध्यापकों की मार पीट देखकर ड़र गए। दो बच्चे इतने भयभीत हुए कि उनकी हालत खराब हो गई। परिजन उन्हें दिखाने के लिये अस्पताल लेकर चले गए। घटना की जानकारी लार पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते कई शिक्षक भाग गये। पुलिस ने तीन शिक्षकों को हिरासत में लेकर लार थाने चली गयी।
ग्राम प्रधान प्रभु साहनी के अनुसार स्कूल में कुल 9 शिक्षक हैं। सुबह की प्रार्थना में वन्दे मातरम हम बोलेंगे, हम बोलेंगे, इसी बात को लेकर पहले दो शिक्षक आपस में भिड़े, फिर अध्यापकों में दो गुट हो गया और शिक्षा मंदिर को मल्ल युद्ध का अखाड़ा बना दिया गया। स्कूल के बच्चे ड़र के भाग गए।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मौके पर लार के खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। विद्यालय का माहौल ख़राब करने वाले अध्यापक बख्से नहीं जाएंगे।



