LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चोरी की स्कर्पियो से शराब की तस्करी

एक गिरफ्तार

 

थाना बनकटा पुलिस द्वारा चोरी के वाहन से 26 पेटी अग्रेंजी शराब बरामद किया गया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। बिहार में शराब बंदी का लाभ तस्कर खूब उठा रहे हैं। बिहार में वैध रूप से शराब की दुकान भले नहीं है, लेकिन मांग के अनुरूप हर जगह शराब उपलब्ध हो जाती है। हरियाणा, पंचाब से लगायत यूपी से भी बिहार में शराब भेजी जाती है। देवरिया जिले के कई थानों में पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब लदे वाहन आज भी बड़ी संख्या में सड़ रहे हैं। बनकटा पुलिस को आज उस समय एक और सफलता मिली जब चोरी की स्कर्पियो से 26 पेटी शराब बरामद कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।न

बनकटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम एकडंगा कुम्भाचक रोड के पास से एक चोरी के महिन्द्रा स्कार्पियों वाहन न0 BR04PA8886 के साथ कुल 26 पेटी अग्रेंजी शराब बरामद करते हुए अभियुक्त बृजकिशोर शाह पुत्र स्व0 गुरु शाह निवासी ग्राम उसरी बुजुर्ग थाना एम0एच0 नगर जनपद सिवान, बिहार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि उपरोक्त वाहन को मेरे द्वारा 2 माह पूर्व जनपद बेगूसराय, बिहार से चुराया गया था और गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर शराब तस्करी कर रहे थे जिसकी जांच पुलिस टीम द्वारा किये जाने पर पाया गया कि वाहन उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना नगर जनपद बेगूसराय, बिहार में मु0अ0सं0–716/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त, बरामद शराब व चोरी के वाहन को कब्जे में लेते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0  रिजवान अली थाना बनकटा जनपद देवरिया, का० योगेन्द्र यादव थाना बनकटा जनपद देवरिया, का0 सुनील सिंह थाना बनकटा जनपद देवरिया, का0 जितेन्द्र यादव थाना बनकटा जनपद देवरिया थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!