LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाशिक्षा

स्वर्गीय भद्रसेन सिंह की तेरहवीं पुण्य तिथि मनाई गई

ठाकुर भद्रसेन की पुण्य तिथि पर पहुंचे शलभ व धनंजय

 

छात्र -छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
गरीबों में बांटे गए कंबल

पांडे एन डी देहाती
देवरिया। एक शिक्षक की पुण्य तिथि को उनके उच्च पदस्थ बेटों ने छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर और गरीबों में कंबल बांट कर अपने पिता के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी। हम बात कर रहे हैं देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के रोपनछपरा की। इस गांव के शिक्षक स्वर्गीय भद्रसेन सिंह की पुण्य तिथि हर वर्ष उनके पुत्रों द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष तेरहवी पुण्य तिथि थी। हर वर्ष 20 जनवरी को रोपन छपरा में रूपन चंद शिक्षण संस्थान में भव्य आयोजन होता है। हर वर्ष कोई न कोई बड़ी हस्ती समारोह में शिरकत करती है। इस वर्ष के समारोह में गोरखपुर की कुलपति प्रो पूनम टंडन मुख्य अतिथि थीं। एक वक्त पर कुलपति समारोह में नहीं पहुंचीं। जब संवाददाता ने उनके पीआओ से बात की तो पता चला कि वे अचानक राज्यपाल द्वारा राजभवन में बुलाई गई आवश्यक बैठक में भाग लेने लखनऊ में हैं।
समारोह में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि देवरिया के विधायक डॉ शलभमणि ने समारोह में पहुंचकर रोपनछपरा में महान विभूति ठाकुर भद्रसेन सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ग़रीब और वंचित बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में ठाकुर भद्रसेन सिंह जी का उल्लेखनीय योगदान है। गाँव से शुरू हुए उनके छोटे से विद्यालय से निकले बच्चे आज देश और दुनिया में देवरिया का नाम रौशन कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान गुरु से होती है। परशुरामजी व द्रोणाचार्य जैसे गुरु व उनके शिष्यों को कौन नहीं जानता। स्व. भद्रसेन सिंह ने सबको शिक्षा मिले,इसके लिए शिक्षण संस्थान की स्थापना की। आज उनका सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में संसाधनों का अभाव है, लेकिन प्रतिभाएं यहीं से निकलती हैं। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने विद्यालय को पांच कम्प्यूटर और दो मेधावी छात्रों को साइकिल भी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों ने वाद विवाद एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर प्रथम , द्वितीय , तृतीय एवं विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह , प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया । पुरस्कार प्राप्त करने वालो छात्र छात्राओं में कुमारी साक्षी , अन्नू शर्मा , कुमारी काजल , मनीषा शर्मा , मिस्ठी मिश्रा , रुद्रांश शर्मा , कुमारी ज्योति साहनी , काजल मिश्रा , किशन सिंह , बीरू यादव , सिद्धार्थ चौहान , दिलीप यादव , आकृति पाण्डेय , साक्षी साहनी , गोल्डी पाण्डेय , स्वप्निल रंजन साहनी , अक्षत त्रिपाठी अक्षित त्रिपाठी रहे।
इस दौरान इस दौरान पूर्व चेयरमैन श्री राम सिंह , कौशल किशोर तिवारी , डॉ हिमांशु सिंह , त्रिभुवन प्रताप सिंह , प्रधान दीपेंद्र सिंह , कुसुम रानी सिंह , विनोद सिंह , प्रतिभा शाही , मीना सिंह , सीपी यादव , चन्द्रप्रकाश सिंह , शिक्षक मनीष कुमार सिंह , अजीत सिंह, विद्यानंद आजाद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री हरिपाल सिंह जग्गी व संचालन प्रधानाचार्य श्यामानंद मिश्रा ने किया। स्वर्गीय भद्रसेन सिंह के दोनों पुत्रों प्रो ध्रुव सेन सिंह व डॉ चंद्रसेन सिंह ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया और पिता की पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!