महाराजगंज

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा अब्दुल बारी 

लाभार्थियों में प्रमाण पत्र किया वितरित

अड्डा बाजार, स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज

विकास खंड घुघली के ग्राम सोहरौंना राजा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन पर भव्य कार्यक्रम शनिवार को ग्राम सभा के परिसर में आयोजित हुआ।  खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव व अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान अब्दुल बारी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ।  विकास खण्ड  की ओर से पंचायती राज , स्वास्थ्य , कृषि , समाज कल्याण ,उद्यान, खाद्य एवं रसद सहित विभिन्न विभागों ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कैंप लगाया था। डॉ.प्रदीप शर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु आत्मनिर्भर होने का शपथ भी दिलाया। अब्दुल बारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।झोपड़ी में रहने वालों को अब पक्का आवास,आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क गैस कनेक्शन , किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है।  सचिव सुनील कुमार गुप्ता, हेड मास्टर अवधेश कुमार सिंह, गोरखनाथ गुप्ता, धर्मेंद्र पटेल, एआरपी पारस नाथ,अंजना पांडेय, जगदीश सिंह, प्राधिरचन्द ओझा , रोजगार सेवक अर्पण कुमार,प्रमोद प्रजापति सहायक पंचायत, नसीर अहमद, वसीर अख्तर, रामलाल,एएनएम श्याम कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , जानकी देवी, माया, कैलाशी, सुनीता, शकुंतला, ज्योति वर्मा मौजूद रहीं।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!