प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस लेकर पुलिस ने किया फ्लाइंग मार्च

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा और सीओ अनिरुद्ध कुमार की नेतृत्व में कोठीभार पुलिस ने शनिवार को सिसवा कस्बा सहित देहात क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि भगवान प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा तथा गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत के निर्देशन में फ्लैग मार्च की गई। पुलिस क्षेत्र अधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने कहा की संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दे जिससे कोई बड़ी घटना ना हो सके।
इस दौरान थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय उप निरीक्षक कृषपाल उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज उप निरीक्षक संदीप वर्मा कांस्टेबल विवेक यादव कांस्टेबल मुकेश यादव कांस्टेबल सुनील गुप्ता कांस्टेबल धर्मपाल कांस्टेबल विकास कांस्टेबल संदीप कुशवाह कांस्टेबल शेषनाथ कुशवाहा कांस्टेबल अरुण यादव नीरज सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



